Jio TV की तरह एयरटेल ने भी Airtel TV App को किया फ्री

Airtel TV app free
फोटो- एयरटेल
भारतीय एयरटेल ने इस नए साल पर अपने ग्राहकों को एक बहुत ही बड़ा तोहफ़ा दिया है| अब एयरटेल के पोस्टपेड और प्रीपेड ग्राहक Airtel TV App के सारे टीवी चैनल फ्री में देख पाएंगे| हाल ही में एयरटेल ने अपने इस एप्प को अपडेट किया है|

आपको बता दू की इस एप्प के लिए ग्राहकों को सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता था| लेकिन अब एक स्पेशल ऑफर के तहत ये जून 2018 तक बिलकुल फ्री रहेगा| इस एप्प का फायदा उठाने के लिए इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा| ये एंड्राइड और iOS दोनों ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध है|

Airtel TV App पर आप 300 से ज्यादा चैनल्स का लुफ्त उठा सकते है जिनमे आपको 29 HD चैनल्स भी देखने को मिलेंगे| इस ऐप पर आपको 15 भाषाओं में कंटेंट मौजूद मिलेंगे। इनमें अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, भोजपुरी, गुजराती, तमिल, पंजाबी, बंगाली, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, असमिया, उड़िया, फ्रेंच और ऊर्दू शामिल हैं।

एयरटेल के इस ऐप मे आपको एक खास फीचर भी मिलेगा। इसमें स्क्रॉल बैक फीचर की मदद से यूजर अपने टीवी के पुराने शो को भी आसानी से देख पाएंगे। हर चैनल का पुराने 7 दिन का शो भी इस एप्प के जरिये आप देख पाएंगे|

Airtel TV क्या Jio TV को टक्कर दे पायेगा? 

जिओ ने अपने ग्राहकों को एक से भी अधिक समय से जिओ टीवी के सारे चैनल्स फ्री में दे रखा है| इस यूजर चाहे जितना भी चैनल या टीवी शो देखे वो एकदम फ्री होता है| इसमें बस ग्राहकों को डाटा का खर्च उठाना पड़ता है जो बाकि सभी नेटवर्क से बहुत ही सस्ता है| अब बात ये है की क्या एयरटेल 6 महीने फ्री सर्विस देकर वो अपने ग्राहकों का दिल जीत पायेगा? 

लाइव क्रिकेट हो सकता है सबसे बड़ा कारण

 खबर ये है की एयरटेल इस एप्प के जरिये लाइव क्रिकेट मैच दिखा रहा है जो जिओ के टीवी एप्प में ये फीचर अभी तक नही है| हो सकता है ग्राहकों को ये सुविधा काफी पसंद आएगा| जब भी किसी चैनल पर कोई क्रिकेट मैच आता है तो जिओ टीवी उस टाइम लाइव चैनल को लॉक कर देता है| यही कारण हो सकता है की जिओ टीवी एयरटेल टीवी से पीछे हो जाये| ये मैं इसलिए कह रहा हूँ कि भारत में लाइव मैच देखने वालो की कोई कमी नही है| एयरटेल के इस सुविधा से ग्राहक कही से भी लाइव मैच का लुफ्त उठा सकते है| 

दोस्तों, आप मुझे बताये की आपके लिए अबसे अच्छा टीवी एप्प कौन सा है? किस नेटवर्क से आपको सबसे अच्छा सर्विस मिल सकती है? आप अपने जवाब हमें निचे कमेंट बता सकते है, साथ ही इस पोस्ट को भी शेयर करे| 

thegital

Tech Blogger

Post a Comment

Previous Post Next Post