Bitcoin की तरह ये 5 Cryptocurrency भी बना सकते है आपको अमीर

Bitcoin Cryptocurrency in hindi
    आजकल लोगो में Cryptocurrency का क्रेज काफी तेज़ी से बढ़ रहा है इसी को देखते हुए मैंने ये पोस्ट "Bitcoin की तरह ये 5 Cryptocurrency भी बना सकते है आपको अमीर" उन लोगो के लिए बनाया है जो Cryptocurrency में इन्वेस्ट करना चाहते है| भारत में इसमें इन्वेस्ट करने वालो की संख्या दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है| आईये अब इनके बारे में विस्तार से जानते है-


Cryptocurrency क्या है? 

   सबसे पहले बात करते है cryptocurrency के बारे में, हम कई देश के currency के बारे में जानते है जैसे भारत की currency रुपया है और अमेरिका की currency डॉलर है उसी तरह cryptocurrency भी एक तरह का currency होता है जो एकदम वर्चुअल डिजिटल फॉर्म में होता है मतलब इसको ना तो हम देख सकते है और ना ही छू सकते है| इसको हम एक currency से दुसरे currency में एक्सचेंज कर सकते है| एक देश से दुसरे देश में पैसे ट्रान्सफर करने के इसका इस्तेमाल ज्यादातर होता है क्यूँकि इसमें किसी प्रकार के ट्रान्सफर चार्ज नही लगते है|

SEO and Web Development Agency

बिटकॉइन की जानकारी 

   Bitcoin अबतक का सबसे सफल cryptocurrency है| इसका अविष्कार सर्वप्रथम Satoshi Nakamoto ने 31 October 2008 में किया था, 2009 में इसे पब्लिक के सामने लाया गया था| Bitcoin में इन्वेस्ट करने वालो की संख्या दुनियाभर में सबसे ज्यादा है| 2009 से इसकी वैल्यू काफी ज्यादा बढ़ गयी है और लगातार बढ़ती-घटती रहती है| इसको सुरक्षित रखने के लिए डिजिटल वॉलेट की ज़रुरत पड़ती है|  

आईये अब बात करते है Bitcoin की तरह ये 5 Cryptocurrency जो खाफी तेज़ी से बढ़ रहे है- 


#1 Ripple 

   Ripple सबसे तेज़ी से ग्रोथ करने वाला Cryptocurrency है| इसे Ripple Transaction Protocol (RTXP) भी कहते है| पिछले एक साल में ये काफी तेज़ी से बढ़ा है| इसमें इन्वेस्ट करना काफी अच्छा साबित हो सकता है| अगर आप cryptocurrency में इन्वेस्ट करने को सोच रहे है तो Ripple को ज़रूर आजमायें| 


#2 Litecoin 

   Litecoin(LTC) एक peer-to-peer डिजिटल करेंसी है| इसे 7 अक्टूबर, 2011 में गूगल के एक कर्मचारी Charlie Lee ने बनाया था| बाकि सभी Cryptocurrency की तरह Litecoin की भी वैल्यू काफी तेज़ी सा बढ़ा है| आपको बता दू कि Litecoin की लिमिट Bitcoin से चार गुना अधिक है मतलब दुनियाभर में Litecoin Bitcoin से चार गुना अधिक बनेगा| इन्वेस्टमेंट के लिए Litecoin भी एक अच्छा विकल्प है| 


#3 OmiseGO 

   OmiseGO भी डिजिटल करेंसी और Cryptocurrency के अंतर्गत आता है| पिछले 6 महीनो में इसकी वैल्यू 15 प्रतिशत बढ़ा है| पेमेंट ट्रान्सफर और इन्वेस्टमेंट के लिए ये बेस्ट Cryptocurrency है| यदि आप अपने पैसे बढ़ाना चाहते है तो OmiseGO में भी इन्वेस्ट कर सकते है| 


#4 Nem 

   यह एक peer-to-peer cryptocurrency है| इस करेंसी को बेहतर सिक्यूरिटी के साथ बनाया गया है और यह स्पैम फ्री cryptocurrency है| इसके हैक होने के चांस भी बहुत कम है| अगर आप एक बेहतर cryptocurrency में इन्वेस्ट करना चाहते है तो Nem में कर सकते है| 


 #5 Ethereum 

   Ethereum एक ओपन-सोर्स, पब्लिक बेस्ड ब्लॉकचैन-आधारित डिस्ट्रीब्यूटर प्लेटफार्म है। यह सिर्फ डिजिटल करेंसी ही नही बल्कि इसमें कई सारे फीचर है जैसे- Ethereum Virtual Machine (EVM) और peer-to-peer करेंसी आदि| बाकि सभी cryptocurrency की तरह Ethereum की वैल्यू भी दिन पर दिन बढती ही जा रही है| अभी तो इसकी वैल्यू काफी कम है परन्तु बाद में ये काफी ऊपर जाने की संभावना है| आप चाहे तो अभी इसमें इन्वेस्ट कर सकते है| 

   इसी तरह ऐसे बहुत सारे cryptocurrency या डिजिटल करेंसी दुनिया भर में चल रहे है| ऊपर दिए गए करेंसी में  इन्वेस्ट करने के लिए कई सारे प्लेटफार्म और वॉलेट है जहा पर आप इसे खरीद और बेच सकते है| BUYUCOIN और Zebpay अब तक का सबसे पॉपुलर प्लेटफार्म है| 

  नोट - Cryptocurrency की वैल्यू कभी बढती है तो कभी बहुत ज्यादा घट जाती है, इसलिए पूरी तरह से जाँच-पड़ताल करके ही इन्वेस्ट करे| ये फायदेमंद भी हो सकता है और जोखिम भी | 

   दोस्तों उम्मीद है कि आपको हमारा ये पोस्ट आपके लिए काफ़ी मददगार हो सकता है| यदि आपको किसी भी तरह का कोई सुझाव या समस्या है तो निचे कमेंट्स जरूर करे और  इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले| 

thegital

Tech Blogger

Post a Comment

Previous Post Next Post